ब्रेकिंग न्यूज | महराजगंज रायबरेली।
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
खण्ड शिक्षा अधिकारी सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी, जिम्मेदार बनें अनजान
कस्बा स्थित सरकारी विद्यालयों की बाउंड्री वॉल के आगे अतिक्रमणकारियों का कब्जा
बिना मानकों के दौड़ रहे स्कूल वाहन दे रहे हादसों को न्यौता
शिक्षा विभाग के अफसर जिम्मेदारियों से कर रहे किनारा, बिना मान्यता वाली शिक्षा की दुकानें अफसरों की मेहरबानी से फल-फूल रहीं हैं
शिक्षा विभाग के अफसर मानकविहीन विद्यालयों पर शिकंजा कसने में असफल
निजी स्कूल बिना मान्यता के धड़ल्ले से नौनिहालों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़
अधिकांश स्कूल आठवीं की मान्यता पर कोचिग की आड़ में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाएं चला रहे हैं। नियमत: विद्यालय समय के बाद कोचिग चलाने का निर्देश है। जबकि अफसरों की दरियादिली से यहां मनमाने ढंग से कक्षाएं चलाई जा रही हैं
बिना मानकों के दौड़ रहे स्कूल वाहन दे रहे हादसों को न्यौता
मानक विहीन स्कूल वाहन सड़कों पर भर रहे फर्राटा, मासूमों के जीवन से कर रहे खिलवाड़
खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल।
►यह अभी ब्रेकिंग है जल्द पढ़ें पूरी खबर...