योगी सरकार ने जारी किया आदेश: जनता की मदद के लिए अपनी तहसील में ही निवास करें एसडीएम और तहसीलदार
राजन प्रजापति, जागरण टाइम्स न्यूज
यूपी सरकार ने आदेश जारी किया है कि जनसमस्याओं का समय पर निस्तारण हो इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को वहीं निवास करना होगा जहां उनकी तैनाती है। अगर कोई एसडीएम या तहसीलदार तहसील क्षेत्र के बाहर निवास करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही डीएम का भी उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं को सुनने और समय पर उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर की विभिन्न तहसीलों में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और तहसीलदार को अब अपनी संबंधित तहसील में निवास करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश का उद्देश्य यह है कि उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ज्यादा से ज्यादा समय अपनी तहसील में बिताएं और जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत उसका निराकरण करने का प्रयास करें।