ओसीएम नाम से नकली पशु आहार बेचकर प्रतिष्ठित कम्पनी को किया जा रहा बदनाम, लगा गंभीर आरोप, उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग, मचा हड़कंप

ओसीएम नाम से नकली पशु आहार बेचकर प्रतिष्ठित कम्पनी को किया जा रहा बदनाम, लगा गंभीर आरोप, उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग, मचा हड़कंप
ओसीएम नाम से नकली पशु आहार बेचकर प्रतिष्ठित कम्पनी को किया जा रहा बदनाम, लगा गंभीर आरोप, उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग, मचा हड़कंप 

राजन प्रजापति

हैदरगढ़-बाराबंकी। श्री ट्रेडिंग कंपनी महराजगंज जनपद रायबरेली के सुपर स्टॉकिस्ट ने हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उनकी कम्पनी द्वारा निर्मित पशु आहार के नाम से नकली पशु आहार बेचने का आरोप क्षेत्र के एक दुकानदार पर लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है। श्री ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा निर्मित ओसीएम नाम से नकली पशु आहार को बेचने के मामलें में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। सुपर स्टॉकिस्ट नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर व प्रतापगढ़ का वह अधिकृत सुपर स्टॉकिस्ट चीफ है और उपरोक्त पाँच जिलों में उनके द्वारा ही पशु आहार का वितरण किया जाता है। नरेन्द्र कुमार का आरोप है कि जानकारी मिली है कि उनकी कंपनी द्वारा निर्मित ओसीएम नाम से कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के पोखरा स्थित मोर्या खाद भंडार पर नकली पशु आहार बेचा जा रहा है जो हमारी कम्पनी को बदनाम करने की एक तरह से साजिश है, यदि भविष्य में उनकी कम्पनी के नाम से बेचे जा रहे नकली पशु आहार से यदि किसी जानवर की जान हानि होती है तो फर्जी में उन्हें मुकदमे आदि का सामना करना पड़ेगा। श्री ट्रेडिंग कम्पनी के सुपर स्टॉकिस्ट नरेंद्र कुमार का जब उनके द्वारा मोर्या खाद भंडार पर जाकर दुकानदार मुकेश मोर्य से उनकी कम्पनी के नाम से नाम से बेचे जा रहे नकली पशु आहार के बारे में जानकारी की गई तो उनके द्वारा कहा गया है कि यह पशु आहार तो मैं काफी दिनों से बेंच रहा हूँ धमकी दी गई है कि मैं यही पशु आहार बेचूंगा तुम्हें जो करना है करो। जिसके बाद आज नरेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस के अलावा उपजिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेंजकर उनकी कम्पनी के नाम से बेचे जा रहे नकली पशु आहार पर रोक लगाये जाने के साथ कार्यवाई की मांग की है। फिरहाल एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ मामलें की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गये है।