राघवपुर पानी टंकी बंद होने से उपभोक्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से की शिकायत, ग्रामीण दूषित पानी पीने को विवश
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राघवपुर हरदोई, सुल्तानपुर, हाजीपुर चिलौली आदि ग्राम सभा के ग्रामीण दूषित पानी पीने को विवश जिम्मेदारों की नजरें बंद। शिकायत करने पर शासन पर दोष मढ अपनी कमियों पर डाल रहे पर्दा। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश जल निगम राघवपुर पानी टंकी बंद होने से इंडिया मारका हैंड पाइप से निकल रहा दूषित गंदा मटमैला पानी ग्रामीण पीने को विवश है। ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग के जेई शशांक मिश्रा से दूरभाष के माध्यम से हो रही समस्या से अवगत कराने के उपरांत भी जिम्मेदार अधिकारी का कहना है की जल निगम को बजट नहीं दिया जाता साथ ही यह भी कहना है कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारीयों की नियुक्ति जल निगम शहरी क्षेत्र में कर दी गई हैं जिसके कारण टंकी पर कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं है जिसकी जानकारी रायबरेली जिला प्रशासन को है ऐसी दशा में पानी टंकी राघवपुर से मेरा कोई वास्ता नहीं पानी आप लोग कहां से पीते हैं कैसे पीते हैं यह स्वयं जाने। प्रश्न यह उठता है कि सरकार शुद्ध जल, स्वच्छ जल, हर घर जल मिशन चलाकर ग्रामीण स्तर पर जल निगम की पानी टंकियां खोलने की व्यवस्था कर रही है और लोगों तक शुद्ध जल पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। वहीं 40 वर्षों से बनी राघवपुर जल निगम पानी टंकी जिम्मेदारों की उदासीनता और गैर जिम्मेदारी के कारण पूरी तरह से ठप हो चुकी है शिकायत करने पर भी कुछ सुनने को तैयार नहीं। राघवपुर, हरदोई सहित कई अन्य गांवों के ग्रामीणों में पानी पीने के लिए हाहाकार मचा हुआ है इसी क्रम में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि जल्द ही जल निगम पानी टंकी राघवपुर पहले की तरह चलाया जाए। नहीं वह दिन दूर नहीं जब दूषित और संक्रमित पानी पीने से हजारों की संख्या में डैरिया आदि रोगों से ग्रसित होकर ग्रामीण मरने को विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। पानी संकट से जूझ रहे ग्रामीण उभोक्ता मोo इब्राहिम, श्रीधर चौरसिया, मुशीर अहमद, रमेश कुमार बाजपेई, नितिन दिक्षित, शिवदयाल विश्वकर्मा, राम प्रकाश चौरसिया, मोहम्मद जहीर सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हो रही समस्या से अवगत कराया।