बिना परमिशन आई कैम्प की सूचना से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग बेखबर | प्रधान प्रतिनिधि बल्ला पंकज गुप्ता ने बताई सच्चाई

बिना परमिशन आई कैम्प की सूचना से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग बेखबर | प्रधान प्रतिनिधि बल्ला पंकज गुप्ता ने बताई सच्चाई
बिना परमिशन आई कैम्प की सूचना से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग बेखबर
प्रधान प्रतिनिधि बल्ला पंकज गुप्ता ने बताई सच्चाई, दी चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। बिना परमिशन आई कैम्प की सूचना से मचा हड़कंप। आपको बता दें प्रभात आई केयर द्वारा पम्पलेट छपवा कर  प्रचार किया गया जिसमें आयोजक पंकज गुप्ता प्रधान लिखा गया, स्थान पंचायत भवन बल्ला लिखा गया। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आई कैम्प का प्रचार किया गया और पंचायत भवन बल्ला में कैम्प का आयोजन करने के लिये तैयारी की गई। जब ग्रामीणों को भनक लगी की बिना परमिशन के आई कैम्प लगाया जा रहा तब हड़कंप मच गया। जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बल्ला पंकज गुप्ता से ली गई तो उन्होंने बताया मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है प्रभात आई केयर द्वारा कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें मेरा नाम आयोजक में डाला गया व स्थान पंचायत भवन बल्ला लिखा गया इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है ना ही में उन्हें जानता हूं ना ही मेने किसी को कोई परमिशन दिया है ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूं भविष्य में बिना परमिशन के मेरा नाम व स्थान डाला गया तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायगी। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है नियम व कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इससे बेखबर है।