अमृत सरोवर सहित कई योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, कई महीने बाद नहीं पहुँची जांच टीम, डीएम कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

अमृत सरोवर सहित कई योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, कई महीने बाद नहीं पहुँची जांच टीम, डीएम कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
अमृत सरोवर सहित कई योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, कई महीने बाद नहीं पहुँची जांच टीम, डीएम कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

रायबरेली। विकासखण्ड अमावां की पहरेमऊ ग्रामसभा में विकास कार्यों में अनियमितता की जांच डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अब तक पूरी नहीं हो सकी है। आपको बता दें ग्रामीण लगातार उच्चाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन भ्रष्टाचार से जुड़े पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई अब तक सामने नहीं आई है। वहीं सोमवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि साल 2022 में उन्होंने तालाब, सड़क, स्कूल की बाउंड्री और मनरेगा समेत विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिस पर डीएम ने जांच के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुए एक महीने में रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन डीएम के आदेश को कई महीने बीत चुके हैं फिर भी जांच अधिकारी आज तक गांव में नजर नहीं आए। जिसे लेकर उच्चाधिकारियों की निष्पक्षता सवालों के घेरे में आ गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर मामला संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद भी अधिकारियों की अनदेखी करना सवालों के घेरे में है ऐसे में लगातार ग्रामीण आक्रोशित होकर डीएम कार्यालय पहुंच गए।