आरोप: महिला को बंधक बनाकर की गई लाखों की लूटपाट | आखिर क्या है सच्चाई? पुलिस कर रही गहनता से जांच पड़ताल | रायबरेली पुलिस का दावा : जमीनी विवाद व पेसबंदी के तहत गढ़ी गई मनगढ़ंत कहानी
►ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। महिला को बंधक बनाकर रात्रि में की गई लाखों की लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें सत्यलता पत्नी बृजेश कुमार निवासिनी ग्राम कक्केपुर उर्फ भतीजेपुर ने गांव के ही विपक्षीगण संतोष गुप्ता पुत्र ईश्वरदीन निवासी कक्केपुर उर्फ भतीजेपुर व तीन अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है। प्रार्थिनी के अनुसार रात्रि को लगभग 12 बजे कमरे में सो रही थी तभी विपक्षी ने मुंह पार टार्च मारी उनके साथ तीन अज्ञात व्यक्ति भी थे। महिला ने चिल्लाने का प्रयास किया तो सिर पर कट्टा लगाकर धमकाते हुए कमरे की चाबी मांगी महिला ने चिल्लाने का प्रयास किया तभी विपक्षियों द्वारा महिला को बंधक बनाकर सोना व चांदी के जेवरात सहित 60 हजार रुपये व 10 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल ले लिया। वहीं महिला को रस्सी से बेड में बांध दिया और मुंह में कपड़ा भर दिया और घर का ताला बंद कर भाग गये। महिला का पति स्नान करने अयोध्या गये हुए थे।
►आखिर क्या है सच्चाई? पुलिस कर रही गहनता से जांच पड़ताल
►रायबरेली पुलिस का दावा : जमीनी विवाद व पेसबंदी के तहत गढ़ी गई मनगढ़ंत कहानी
रायबरेली पुलिस : प्रकरण महराजगंज पुलिस के संज्ञान में है। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। पूर्व के जमीनी विवाद के कारण रंजिशन 05 लोगों को नामजद करते हुए बंधक बनाकर लूट करने की असत्य सूचना दी गई है। सत्य तथ्यों के आधार पर जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।