नगर को स्वच्छ बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता, लगातार डस्टबिन बांटने का सिलसिला जारी: प्रभात साहू

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। लगातार क़स्बा में घर-घर डस्टबिन बांटकर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने स्वच्छता का दिया सन्देश है। प्रभात साहू ने कहा नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखना है मेरी पहली प्राथमिकता। घर-घर डस्टबिन बांटने का सिलसिला लगातार जारी है। नगर पंचायत महराजगंज चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने आजाद नगर वार्ड नंबर एक में घर-घर पहुंचकर डस्टबिन बांटा, सभासद सहित अन्य लोग मौजूद रहें। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा एक भी घर छूटेगा नहीं सभी घरों में डस्टबिन देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।






