NSPS सलेथू में छात्रों के लिए द्वितीय प्रवेश परीक्षा (सत्र 2023-24) का किया गया आयोजन, हमारे विद्यालय में आपको एक उत्कृष्ट प्रतिभाशाली व योग्य समूह मिलेगा: राजीव सिंह

NSPS सलेथू में छात्रों के लिए द्वितीय प्रवेश परीक्षा (सत्र 2023-24) का किया गया आयोजन, हमारे विद्यालय में आपको एक उत्कृष्ट प्रतिभाशाली व योग्य समूह मिलेगा: राजीव सिंह

राजन प्रजापति

NSPS सलेथू में छात्रों के लिए द्वितीय प्रवेश परीक्षा (सत्र 2023-24) का किया गया आयोजन
हमारे विद्यालय में आपको एक उत्कृष्ट प्रतिभाशाली व योग्य समूह मिलेगा: राजीव सिंह

महराजगंज रायबरेली। रविवार को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में छात्रों के लिए द्वितीय प्रवेश परीक्षा (सत्र 2023-24) का आयोजन किया गया। आपको बता दें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य राजीव सिंह, उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव, शिक्षक-शिक्षिकाएं, उपस्थित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सभी  छात्र-छात्राओं को उनके निर्धारित कक्षाओं में परीक्षा के लिए भेजा गया। विद्यालय परिवार द्वारा अभिभावकों के लिए विभिन्न एक्टिविटी व गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने  अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिवार स्वागत करता है हमारे विद्यालय में आपको एक उत्कृष्ट प्रतिभाशाली व योग्य समूह मिलेगा जो यह सुनिश्चित करता है कि हर बच्चे में प्रगति हो साथ ही विद्यालय छात्रों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद वातावरण में कल की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए प्रेरित करता है। विगत वर्षों से हमारा विद्यालय नित अच्छे परिणामों की ओर अग्रसर होता जा रहा है जिसमें हमारे शिक्षक, छात्रों और आप जैसे अभिभावकों की कड़ी मेहनत ने ही संभव बनाया है। जब हम सभी एक टीम की तरह काम करते हैं तो बच्चे में प्रगति होना निश्चित हो जाता है। प्रधानाचार्य ने आगामी प्रवेश-परीक्षा की भी जानकारी दी जोकि 2/04/23 दिन रविवार होगी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।