रायबरेली आरटीओ की मनमानी की कहानी: एडवोकेट ने जब कमिश्नर डाo रोशन जैकब से किया शिकायत

रायबरेली आरटीओ की मनमानी की कहानी: एडवोकेट ने जब कमिश्नर डाo रोशन जैकब से किया शिकायत
रायबरेली आरटीओ की मनमानी की कहानी: एडवोकेट ने जब कमिश्नर डाo रोशन जैकब से किया शिकायत
खानापूर्ति करने में माहिर, गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप
अवैध हो रहा बसों का संचालन, होती है मनमानी वसूली: रणविजय सिंह एडवोकेट

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। महराजगंज से दिल्ली के लिए अवैध एसी बसों का संचालन किया जाता है, शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस महराजगंज पहुंची कमिश्नर डाo रोशन जैकब से इसकी शिकायत रणविजय सिंह एडवोकेट निवासी खैरवा मजरे मुरैनी ने किया। दिये गए शिकायती पत्र के अनुसार महराजगंज से लगभग 10 बसों का संचालन आरटीओ की मिलीभगत से हो रहा है। क़स्बा महराजगंज में सड़क के किनारे खड़ी करके लोगों से 1500 से 2000 रूपये लेकर दिल्ली तक ले जाती है। इसकी शिकायत रणविजय सिंह एडवोकेट ने पहले भी कई बार किया लेकिन आरटीओ ने गलत रिपोर्ट लगाकर खानापूर्ति कर दी गई।   अवैध बसों का संचालक रोकने में असफल हो रहा विभाग कमिश्नर के सामने खुली पोल।