जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा 22 से 24 अगस्त तक फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक आमजन मानस के लिए खुली रहेगी। जिलाधिकारी ने मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कॉलेज के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की लाभपरक योजनाओं व कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।