एसबीआई: प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के लाभ से अंजान महिला को कैश ऑफिसर की सक्रियता भरी कार्यशैली से मिला लाभ, सौंपा चेक

एसबीआई: प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के लाभ से अंजान महिला को कैश ऑफिसर की सक्रियता भरी कार्यशैली से मिला लाभ, सौंपा चेक
एसबीआई: प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के लाभ से अंजान महिला को कैश ऑफिसर की सक्रियता भरी कार्यशैली से मिला लाभ

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। जहां बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े होते है काम टालने की आदत बनी रहती है जिससे समाज में बैंकों के प्रति लोगों के मन में तरह तरह के विचार आते है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक शाखा महराजगंज के कैश ऑफिसर की सक्रियता भरी कार्यशैली से समाज में एक नया संदेश गया है। ललिता निवासिनी कपूरपुर मजरे जमुरावां के पति की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी, 32 वर्षीय उनके पति शिव कुमार का परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था।

स्व: शिवकुमार की पत्नी ललिता बैंक पहुंची जहां कैश ऑफिसर निखिल सिंह से किसी कार्य को लेकर वार्ता हुई तभी कैश ऑफिसर ने खाता चेक किया तो पता चला प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा होने की बात पता चली जो बीस दिन पहले ही शुरू हुआ था। शाखा प्रबंधक को पुरी बात बताई उसके बाद अथक प्रयासों से सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके शिव कुमार की पत्नी ललिता को बैंक बुलाकर बीमा के दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक मनोज कुमार वर्मा, कैश ऑफिसर निखिल सिंह, फील्ड ऑफिसर अभिषेक कुमार, एसोसिएट शाश्वत मिश्रा सहित  अन्य बैंक कर्मी मौजूद रहे।