अपराधियों पर शिकंजा कसना व क्षेत्र में पैनी नजर रखना पहली प्राथमिकता :सीओ महराजगंज | अराजकता फैलानें वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: प्रभारी निरीक्षक

अपराधियों पर शिकंजा कसना व क्षेत्र में पैनी नजर रखना पहली प्राथमिकता :सीओ महराजगंज | अराजकता फैलानें वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: प्रभारी निरीक्षक

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

अपराधियों पर शिकंजा कसना व क्षेत्र में पैनी नजर रखना पहली प्राथमिकता :सीओ महराजगंज |
अराजकता फैलानें वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: प्रभारी निरीक्षक 
महराजगंज पुलिस ने पैदल गश्त कर बैरियर लगाकर संदिग्ध लोगों व वाहनों की किया चेकिंग

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। आगामी दीपावली के त्योहार को लेकर लगातार कोतवाली पुलिस कर रही गश्त। दीपावली पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। बाजारों की सुरक्षा के साथ ही त्योहार मनाने के दौरान भी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दिन में बाजार की सुरक्षा के बाद पुलिस शाम से रात तक कस्बा सहित गांवों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा अराजकता फैलानें वालों पर सख्त कार्यवाही की जायगी किसी को भी बख्शा नही जाएगा। सीओ राम किशोर सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पैदल गश्त कर बैरियर लगाकर संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग भी किया। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से संवाद स्थापित कर पैदल गस्त किया।