‘हिट एंड रन’ कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर के विरोध के बाद सरकार बैक फुट पर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर साधा निशाना
राजन प्रजापति
उत्तरप्रदेश। सरकार ने कानून का विरोध कर रहे लोगों से अपील करते हुए काम पर लौटने को कहा इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आजकल तथाकथित ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार दरअसल ‘डबल दबाव’ में फँसी सरकार बन गई है। भाजपाई एक तरफ़ उनके दबाव में है जिनके फ़ायदे में से फ़ायदा उठाने के लिए वो जनविरोधी क़ानून लाते हैं, दूसरी तरफ़ जब जनता एकजुट हो जाती है तो भाजपाइयों को जनता के दबाव में अपने फ़ैसले आख़िरकार लौटाने ही पड़ते हैं।