विजय साहू ने गांव के लोगों की सुविधा के लिए लगवाया निःशुल्क नेत्र शिविर

विजय साहू ने गांव के लोगों की सुविधा के लिए लगवाया निःशुल्क नेत्र शिविर
विजय साहू ने गांव के लोगों की सुविधा के लिए लगवाया निःशुल्क नेत्र शिविर

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

रायबरेली। अमावा विकास खंड क्षेत्र के चकदादर गांव में विजय साहू निवासी ग्राम सभा चकदादर प्रधान प्रत्याशी चकदादर ने गांव के बुजुर्गों के लिए दीप आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर लगवाया। विजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया गांव के बुजुर्गों की सुविधा के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर लगवाया है जिससे गांव के बुजुर्ग लोगों को कही इधर उधर परेशान ना होना पड़े गांव में ही आँखों की जाँच हो जाए। जहाँ बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को लाभ मिला। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी आँखों की जांच कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। दर्जनों मरीजों को निःशुल्क दवाएं प्रदान कीं। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना किया।