कुशमहुरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर किया गया निस्तारण | गांव की समस्या, गांव में समाधान

कुशमहुरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर किया गया निस्तारण | गांव की समस्या, गांव में समाधान

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

कुशमहुरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर किया गया निस्तारण
गांव की समस्या, गांव में समाधान

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशमहुरा में पंचायत भवन में चौपाल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव की समस्या, गांव में समाधान। चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और उनका निस्तारण भी किया गया।
ग्राम प्रधान रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशन पर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर खुली चौपाल लगाकर गाँव के लोंगों की जहां एक ही छत के नीचे समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण भी किया।
गाँव में चौपाल लगने से ग्रामीणों को अब ब्लाक तथा तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ रहा है और उनकी समस्याओं का निस्तारण पंचायत स्तर पर ही हो रहा है। इस मौके पर एडीओ आईएसबी अरुण कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी आदित्य कुमार, ग्राम प्रधान रमेश कुमार मौर्य सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।