अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक, नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्यवाही

अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक, नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्यवाही
अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक, नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र में अवैध खनन लगातार तेजी से किया जा रहा था, नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कार्यवाही करती नजर आई। जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय के पीछे कलंदरगंज क्षेत्र में अवैध खनन माफिया कई दिनों से खुलेआम खनन करा रहे थे। दिनदहाड़े ट्रैक्टरों और भारी मशीनों का उपयोग कर मिट्टी खनन का खेल चल रहा था। जब नायब तहसीलदार से शिकायत की गई तब कार्यवाही की गई। वहीं शिकायत मिलते ही नायब तहसीलदार ने महराजगंज कोतवाली को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर खनन में लगे ट्रैक्टरों और खुदाई करने वाली मशीन को जब्त कर लिया।