यूपी पुलिस ने मनाया पुलिस झंडा दिवस: सीएम को डीजीपी ने लगाया फ्लैग पिन | पुलिस पर हमें गर्व: सीएम योगी
जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो: राजन प्रजापति
यूपी पुलिस ने मनाया पुलिस झंडा दिवस: सीएम को डीजीपी ने लगाया फ्लैग पिन | पुलिस पर हमें गर्व: सीएम योगी
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। पूरे प्रदेश में आज यानी बुधवार को सभी थानों, पुलिस चौकियों व पुलिस कार्यालयों में ‘पुलिस झंडा दिवस’ मनाया गया है। इस मौके पर डीजीपी मुकुल गोयल ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्लैग पिन लगाया और प्रतीक चिन्ह सौंपा है। इसी दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर प्रदेश की पुलिस को 'पुलिस झंडा दिवस' की शुभकामनाएं दीं। साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को 'पुलिस झंडा दिवस' की हार्दिक बधाई। समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है। जय हिंद। 'यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है'इसी मौके पर डीजीपी मुकुल गोयल ने समस्त पुलिस बल को संदेश दिया कि इतिहास एक संगठन को बनाता है। यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें हमने देश सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। इसमें सर्वोच्च आत्म बलिदान भी सम्मिलित है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी थानों, पुलिस चौकियों व पुलिस कार्यालयों में पुलिस ध्वज फहराया गया। प्रतिवर्ष 23 नवंबर को मनाया जाता है ‘पुलिस झंडा दिवस’