नागपंचमी का पर्व मुरैनी ग्राम सभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कुश्ती व खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नागपंचमी का पर्व मुरैनी ग्राम सभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कुश्ती व खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। नागपंचमी का पर्व मुरैनी ग्राम सभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने तरह-तरह के पकवान बनाए तो शिव मंदिर में नाग देवता की पूजा-अर्चना भी की। परंपरा के अनुसार दोपहर बाद गुड़िया पीटी गई। इस मौके पर मुरैनी ग्राम सभा में कुश्ती व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वहीं नाग पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम सभा में अखाड़ा का आयोजन एवं दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखाड़ा में प्रथम स्थान पाने वाले गौरव सिंह, दूसरा स्थान शुभम सिंह, आजाद सिंह, शिव सिंह सहित अन्य सभी विजेता खिलाड़ियों को गांव के बड़े बुजुर्गों द्वारा आशीर्वाद दिया गया। इस  मौके पर करण सिंह चौहान, एडवोकेट रणविजय सिंह चौहान प्रधान प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।