दीप हॉस्पिटल में आयुष्मान वार्ड का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन, नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को आयुष्मान कार्ड से होगा निःशुल्क इलाज

दीप हॉस्पिटल में आयुष्मान वार्ड का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन, नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को आयुष्मान कार्ड से होगा निःशुल्क इलाज
दीप हॉस्पिटल में आयुष्मान वार्ड का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन, नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को आयुष्मान कार्ड से होगा निःशुल्क इलाज

राजन प्रजापति

बाराबंकी-हैदरगढ़। दीप हॉस्पिटल में आयुष्मान वार्ड का गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आपको बता दें  कस्बा में सुबेहा रोड स्थित दीप  हॉस्पिटल में अब नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुबिधा उन्हें मुहैया हो सकेंगी। दीप हास्पिटल में आयुष्मान वार्ड का गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, चेयरमैन आलोक तिवारी, सत्यम सिंह चौहान दुसौती सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहें। वहीं क्षेत्रीय भाजपा विधायक दिनेश रावत ने कहा कि गरीबों के विकास व उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने बहुत सारे काम किए है आयुष्मान योजना से गरीबों को निःशुल्क 5 लाख तक का इलाज इस सरकार में मुहैया हो रहा है। इसके अलावा किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा बिना भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर तबके का विकास किया जा रहा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दुष्यंत सिंह ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों के लिए बिना चीरा व बिना टांका के फेंको विधि आपरेशन की सुबिधायें उपलब्ध है जिसके पास आयुष्मान कार्ड है उनका निःशुल्क इलाज हमारे अस्पताल में किया जायेगा। इस मौके पर चेयरमैन आलोक तिवारी, सत्यम सिंह चौहान दुसौती, राजन प्रजापति (पत्रकार) अध्यक्ष तहसील प्रेस क्लब महराजगंज, रोहित मिश्रा पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।