ग्राम विकास अधिकारी निहारिका शर्मा का कारनामा आया सामने, प्रधान प्रतिनिधि ने लगाया गंभीर आरोप, एक नकल के लिये 63वर्षीय बुजुर्ग महिला को कर दिया गया परेशान, जल्द की जायगी डीएम से शिकायत
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंजरायबरेली। ग्राम विकास अधिकारी निहारिका शर्मा का कारनामा आया सामने। आपको बता दें 63वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिवार रजिस्टर की नकल के लिये कर दिया परेशान। कैर (प्रधान प्रतिनिधि) मंशाराम पाल ने लगाया गंभीर आरोप, कहा जिस जनपद में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी महिला हो और एक बुजुर्ग महिला को परिवार रजिस्टर की नकल के लिये लगातार दौड़ाया जा रहा है। मंशाराम पाल ने ग्राम विकास अधिकारी निहारिका शर्मा से बात किया तो कहा परिवार रजिस्टर में महिला का नाम नहीं हैं यही बात उन्होंने एडीओ पंचायत को भी यही बात बताई जबकि प्रधान प्रतिनिधि ने जब रजिस्टर को देखा तो उस बुजुर्ग महिला का नाम अंकित था। महिला प्रधान कैर व प्रधान प्रतिनिधि ने कार्यवाही की मांग किया हैं, कहा जल्द इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जायगी और ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए।