जनता की समस्याओं का शीघ्र हो निस्तारण: डीएम | रणविजय सिंह एडवोकेट ने जिलाधिकारी से एक बार फिर महराजगंज-इन्हौना सड़क को लेकर दिया शिकायती पत्र, मिला जल्द कार्यवाही का आश्वासन
♦रणविजय सिंह एडवोकेट ने जिलाधिकारी से एक बार फिर महराजगंज-इन्हौना सड़क को लेकर दिया शिकायती पत्र, मिला जल्द कार्यवाही का आश्वासन
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व के मामले सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विवाद के मामले में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मामलो की जांच करे। जांच के दौरान दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। उसके उपरांत ही निर्णय लिया जाए। जिलाधिकारी के सामने स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी, सड़क, भूमि विवाद से संबंधित मामले आए। जिन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के सामने कुल 40 मामले आए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए और इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महराजगंज, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
►रणविजय सिंह एडवोकेट व प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से एक बार फिर महराजगंज-इन्हौना सड़क को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। रणविजय सिंह ने कहा दीपावली तक गड्ढे भर जाने की बात सामने आई थी। वहीं महराजगंज इन्हौना सड़क के गड्ढे भरे गए और गिट्टी गिराकर सड़क पर आए दिन दुर्घटना हो रही है शिकायत के बाद जिलाधिकारी का आश्वासन मिला है कि 2 दिन के अंदर गिट्टी हटा ली जाएगी और जो पैचिंग कार्य नहीं हुआ है उसका भी काम होगा नई सड़क के लिए फिर आश्वासन मिला है की बजट आने पर सड़क का निर्माण होगा।