फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर किया प्रमाण पत्र जारी, प्रधान ने की पुलिस से शिकायत | फर्जीवाड़ा प्रकाश में आने के बाद जांच में जुटी पुलिस

फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर किया प्रमाण पत्र जारी, प्रधान ने की पुलिस से शिकायत  | फर्जीवाड़ा प्रकाश में आने के बाद जांच में जुटी पुलिस
फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर किया प्रमाण पत्र जारी, प्रधान ने की पुलिस से शिकायत
फर्जीवाड़ा प्रकाश में आने के बाद जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली महराजगंज। ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर किया जा रहा था खेल, प्रधान ने की पुलिस से शिकायत। बताते चलें प्रार्थी दीपू पासी पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम खेरवा पोस्ट मुरैनी का ग्राम प्रधान है। प्रार्थी को जानकारी हुई की तहसीलदार कोर्ट में संत बक्स सिंह बनाम जगत पाल का वाद विचारादीन है। जिस मुकदमा में प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर प्रमाण पत्र जारी किया गया है। महेंद्र सिंह पुत्र स्व राम बालक सिंह निवासी चांदा टिकर सरेनी वर्तमान निवासी डेपार मऊ मजरे मुरैनी द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाया गया। जिसका उद्देश्य स्व जगतपाल पुत्र प्रताप सिंह की चल-अचल संपत्ति हड़प करने की नियत से  फर्जीवाड़ा किया गया। जिसकी लिखित शिकायत पुलिस से करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।