एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, समिति को 10 लाख का ऋण मुहैया कराया जायेगा
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। मंगलवार को सताँव विकास खंड के शहजादपुर नहरापुर में एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माटीकला बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य सतीश प्रजापति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापति उत्थान महासभा के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रजापति ने एवं संचालन समाजसेवी सत्येश गौतम ने किया। कार्यक्रम का आयोजन खादी एवं ग्रामोद्योग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र कुमार अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उन्नाव, आशीष प्रजापति जिला उपाध्यक्ष प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली, वरिष्ठ समाजसेवी शिवबालक प्रजापति, ग्राम प्रधान मोहन लाल रहे। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष अवधेश ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि इस ब्रह्माण्ड के प्रथम वैज्ञानिक हम कुम्हार ही हैं इसलिए हम अपने काम को छोटा न समझे एवं अपने उत्पाद को लोगों के घरों तक न ले जाकर अपने उत्पाद की विशेषता बताने का कार्य करें जिससे आपकी वस्तु का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। माटीकला बोर्ड के सदस्य सतीश जी ने उपस्थित लोगों को बताया कि आप सभी मिलकर एक 12 सदस्यों की समिति बनायें। समिति बनाने पर समिति को 10 लाख का ऋण मुहैया कराया जायेगा जो नॉन रिफण्डेबल होगा एवं समिति के नाम एक बीघा जमीन भी पट्टा की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवधेश ने सताँव ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित होनी है इसकी भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।