बारात घर जंगल में हुआ तब्दील, लोगों का है कब्ज़ा, ग्रामीणों ने की कब्जा मुक्त कराने की मांग

बारात घर जंगल में हुआ तब्दील, लोगों का है कब्ज़ा, ग्रामीणों ने की कब्जा मुक्त कराने की मांग
बारात घर जंगल में हुआ तब्दील, लोगों का है कब्ज़ा, ग्रामीणों ने की कब्जा मुक्त कराने की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। सरकारी धन का ऐसा दुरूपयोग किया जा रहा है जिसको देख कर ग्रामीण भी हैरान है और सरकारी सुविधाओं से वंचित है। आपको बता दें ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के राम कुमार निवासी हाजीपुर ने बताया बारात घर जंगल में तब्दील हो गया है। यहाँ गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गई है लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है, लोगों ने उसमे कंडा, भूसा, लकड़ी रख कर कब्ज़ा कर रखा है। पूरे परिसर में झाड़ियां खड़ी है जिसको देखने सुनने वाला कोई नहीं है। बारात घर जो आमतौर पर शादी या अन्य समारोहों के लिए उपयोग किया जाता है। स्थानीय ग्रामीण राम कुमार ने आगे बताया जब खेत खाली होते हैं तभी शादी विवाह हो पाते हैं। स्थानीय लोगों ने कब्ज़ा जमा रखा है इसलिए काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बारात परिसर व आसपास कब्जा मुक्त हो जाए तो बहुत सहूलियत मिलेगी। स्थानीय लेखपाल ने बताया मामला जानकारी में आया है प्रधान से बात करके जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। आखिर इतने दिनों तक कहां गायब थे जिम्मेदार क्या अब समस्या का हो पाएगा समाधान।