धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आने से मचा हड़कंप, चार लोगों को पकड़ा गया, जाँच में जुटी पुलिस
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। बृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र से धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया। चार लोगों पर लगा धर्म परिवर्तन के लिए सभा आयोजित करने का आरोप। वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन करने के लिए आयोजित की गई सभा में पहुंच कर मौके पर पकड़ लिया। चार लोगों को धर्म परिवर्तन के आरोप में पकड़ लिया गया जिन्हें पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई। क्षेत्र के जमुरावा गांव में एक धार्मिक सभा चल रही थी जिसमें लगभग 2 सौ से ढाई सौ महिलाएं मौजूद थी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को धर्म परिवर्तन किए जाने की सूचना मिली जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सभा में पहुंच कर पुलिस को बुलाकर 4 युवाओं को पकड़ लिया। बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री संतोष ने मामले में प्रधान के ऊपर संदेह जाहिर किया है दोनों नेताओं का आरोप है कि पूरा प्रकरण प्रधान के संरक्षण में संचालित हो रहा था जिसमें अशिक्षित और गरीब तबके के परिवार को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। फिरहाल पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है। अब देखना होगा इस धर्म परिवर्तन जेसे मामलें में कौन कौन शामिल है यह जाँच का विषय है और पुलिस गहनता से जाँच पड़ताल में जुट गई है।