रायबरेली: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लगने वाले मेले के मद्देनजर तैयारियों का लिया जायजा, दिये निर्देश, पढ़ें खास खबर

रायबरेली: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लगने वाले मेले के मद्देनजर तैयारियों का लिया जायजा, दिये निर्देश, पढ़ें खास खबर
रायबरेली: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लगने वाले मेले के मद्देनजर तैयारियों का लिया जायजा, दिये निर्देश

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के आस्तीक मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर लगने वाले विशाल मेले की सुरक्षा व्यवस्था का  जायजा लिया। जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज कस्बे के पास स्थित आस्तिक मंदिर में नागपंचमी के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मंदिर का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के आयोजन से पहले सारी तैयारियां कर ली जाए। मंदिर परिसर की साफ-सफाई हो। नदी में नहाने के लिए लोगों को उचित स्थान सुनिश्चित कर दिया जाए। साथ ही उसकी बैरिकेटिंग भी कर दी जाए। महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि कोई भी नदी में स्नान करते समय उचित दूरी से आगे ना जाए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया की मंदिर तक आने वाले मार्ग में पड़ने वाले गड्ढों को भर दिया जाए और नदी के ऊपर बने पुल पर भी बैरिकेटिंग कर दी जाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि दर्शन के लिए आते समय ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहनों का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आसपास प्लास्टिक का प्रयोग ना किया जाए, साथ ही यहां पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। रात के समय यहां पर प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे। वहीं इस मंदिर में लोगों की बहुत आस्था है, ऐसा माना जाता है कि यदि किसी को सांप काट लेता है तो यहां पर आने पर वह स्वस्थ हो जाता है। इसी आस्था और विश्वास के साथ लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से नाग पंचमी के अवसर पर मंदिर में दर्शन करने के लिए आते है।