प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ प्रधानाध्यापक की मनमानी से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश, कार्यवाही की उठी मांग
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ प्रधानाध्यापक की मनमानी से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। विकासखण्ड अमावां के प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह की मनमानी से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश व्याप्त कार्यवाही की उठी मांग। बतातें चलें प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह कभी भी समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। वहीं योगी सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास कर रही है। छात्र छात्राओं के पीने के लिये दूध भी नहीं दिया जा रहा है और फल भी नहीं दिया जा रहा है प्रधानाध्यापक की मनमानी से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश व्याप्त है।