लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने झोंकी ताकत, एलईडी वैन पर रहेगी सुझाव पेटिका, चलाया जायगा घर-घर जनसंपर्क अभियान

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। मंगलवार को भारतीय जानता पार्टी सिविल लाइन स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय में विधानसभा रायबरेली सदर के अंतर्गत "विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान के तहत संकल्प पत्र संकलन व वीडियो वैन कार्यक्रम के संदर्भ में प्रेस वार्ता कर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व कार्यक्रम संयोजक ज़िला मंत्री विवेक शुक्ला मौजूद रहे। विवेक शुक्ला ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भाजपा द्वारा पुरे देश में संकल्प पत्र सुझाव अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एलईडी वैन के माध्यम से वैन पर ही सुझाव पेटिका रहेगी। मुख्य अतिथि पूर्णिमा श्रीवास्तव ने बताया वैन विधानसभा वार प्रतिदिन लगभग 10 कार्यकमों का आयोजन प्रत्येक विधानसभा में करेगी जिसमें अभियान के माध्यम से भाजपा का चुनावी "संकल्प पत्र और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु लोगो के सुझाव एकत्रित किए जायेगे। कार्यकमों की ज़िला अभियान समिति बनेगी जिसमे एक "संकल्प पत्र सुझाव अभियान पेटी प्रभारी होगा एलईडी प्रचार वाहन द्वारा विधान सभा में छोटी सभाओं का आयोजन होगा। इसी प्रकार लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत 8 मार्च से 10 मार्च तक घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में प्रकोष्ठों के भी कार्यक्रम 15 मार्च के मध्य होंगे व विधान सभा स्तर पर प्रकोष्ठों द्वारा गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमे भी लोगो के सुझाव एकत्रित किए जायेगी। ज़िला मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला ने बताया कि बैठक में विधान सभा रायबरेली सदर के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।




