लगातार हो रहे विकास कार्यों से महराजगंज कस्बावासियों को मिल रही राहत, लगातार किया जा रहा डस्टबिन का वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। क़स्बा महराजगंज में एक के बाद एक विकास कार्यों से कस्बावासियों को काफ़ी राहत मिल रही है। जहां क़स्बा में बारात घर ना होने से लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अब बारात घर बनने से काफ़ी राहत मिलेगी। नगर पंचायत का लक्ष्य है की महराजगंज को स्वच्छता के मामले में अव्वल बनाया जाए जिसके लिए लगातार डस्टबिन वितरण किया जा रहा है। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने जानकारी देते हुए बताया क़स्बा महराजगंज में लगातार घर घर में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर पंचायत के सभी वार्डों में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है जिससे स्वच्छता बनी रहे। क़स्बा में कई ताबड़तोड़ विकास कार्य हुए हैं। विकास करने के मामले में नगर पंचायत ने एक अलग पहचान बनाई है और लगातार विकास किया जा रहा है। इस मौके पर कई सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।






