हवन पूजन कर प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह ने साप्ताहिक बाजार का किया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के सोथी गांव में साप्ताहिक बाजार का पूजा पाठ व हवन पूजन कर प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह ने शुभारंभ किया। श्री हनुमान जी की प्रेरणा से ग्राम सोथी में सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व सोमवार को श्री हनुमान मंदिर परिसर क्षेत्र में बाजार लगने का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह, आयोजक एवं संरक्षक श्री कारोबीर बाबा, व्यवस्थापक श्रीकांत सिंह, नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष सावित्री देवी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।