ऊर्जा मंत्री ने किया 132 केवी पावर हाउस का शिलायन्स | पावर हाउस के बन जाने से गांव का होगा विकास: एoकेo शर्मा
ऊर्जा मंत्री ने किया 132 केवी पावर हाउस का शिलायन्स,
पावर हाउस के बन जाने से गांव का होगा विकास: एoकेo शर्मा
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने नेवाजगंज में उप्र पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के 132 केवी के लगने वाले पावर हाउज़ का शिलान्यास किया। ऊर्जा मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस पावर हाउस के निर्माण से आसपास के क्षेत्रो की बिजली की समस्या दूर होगी। साथ ही यहां पर उद्योग धंधे भी विकसित होंगे और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगें।यह पावर हाउज़ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के गांव में लगेगा। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस पावर हाउस के लग जाने से गांव वालों को आसानी से बिजली उपलब्ध हो सकेगी। सरकार की मनसा है कि हर घर में नल से जल और हर घर में बिजली पहुंचे। बिजली पहुंचाने से गांव वालों के जीवन में एक नया बदलाव आएगा। इससे न केवल सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्राप्त करना भी आसान हो जाएगा।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, शरद सिंह, राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ भोलू सिंह, श्रीकांत सिंह प्रधान प्रतिनिधि, रणविजय सिंह एडवोकेट (प्रधान प्रतिनिधि), शेलेन्द्र सिंह एडवोकेट सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।