बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, एक सप्ताह में निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, एक सप्ताह में निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, एक सप्ताह में निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अधिशाषी अभियन्ता विधुत वितरण खण्ड पहुंच कर एक ज्ञापन एसडीओ को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण की मांग किया है। आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कई किसान बिजली के बिल व अन्य समस्याओं से परेशान हैं। काफी दिनों से क्षेत्र के किसानों व अन्य लोगों के बिजली बिल व मीटर रीडिंग बढ़कर आ रहे हैं जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं एक सप्ताह के अंदर इन सभी समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर लवकुश कुमार ब्लाक अध्यक्ष, संतोष कुमार, रमेश कुमार, राम मिलन सहित दर्जनों किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।