उपजिलाधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में निकाली गई राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली
राजन प्रजापति
महराजगंजरायबरेली। गुरुवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में निकली गई मतदाता जागरूकता रैली। आपको बता दें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और विकलांगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया। वहीं 14वाँ मतदाता दिवस पर तहसील महराजगंज में रैली निकाली गयी और कंबल वितरण हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली बूथ लेबल ऑफिसर मीना सोनकर, शैलेश कुमारी, रामावती आदि को एसडीएम के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।