रायबरेली में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया | जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 74वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहरण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। जिले में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 74वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहरण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।
इस दौरान सरकारी एवं अर्ध्द सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराया गया। वहीं राष्ट्रगान के साथ ही देश के वीर बलिदानियों को याद किया गया।
महराजगंज नगर पंचायत कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया साथ ही विकासखण्ड महराजगंज, कोतवाली महराजगंज, भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज में ध्वजारोहण किया गया।
महराजगंज कस्बा स्थित विद्यालय स्वदेश सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक, मात्र शक्तियां उपस्थित रहीं मातृ सम्मेलन में 55 माताओं की उपस्थिति सराहनीय रही। जिसमें सभी माताओं ने अपने भैया बहनों के बहुमुखी विकास पर चर्चा वार्ता की। मातृ सम्मेलन का समापन बहन के आशीर्वचन के द्वारा किया गया।
क्षेत्र के सोथी गांव में प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह, अशरफाबाद गांव में प्रधान प्रतिनिधि ऋषि सिंह सहित पहरेमऊ गांव में प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर यादव द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।