अघोषित विधुत कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी कर सौंपा गया ज्ञापन, दी चेतावनी

अघोषित विधुत कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी कर सौंपा गया ज्ञापन, दी चेतावनी
अघोषित विधुत कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी कर सौंपा गया ज्ञापन, दी चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। लगातार हो रही अघोषित विधुत कटौती को लेकर  ग्राम पंचायत मुरैनी प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट सहित दर्जनों अधिवक्ता व ग्रामीण जमकर नारेबाजी करते हुए अधिशाषी अभियन्ता विधुत वितरण खण्ड महराजगंज पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। अधिशाषी अभियन्ता ओपी सिंह ने एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए ज्ञापन लिया। क्षेत्र में लगातार हो रही विधुत कटौती को लेकर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। सभी समस्याओं को लेकर आश्वासन दिया गया है एक सप्ताह में सभी समस्याओं का समाधान हो जायगा जिसके बाद ज्ञापन सौंप कर धरना समाप्त किया गया। वहीं रणविजय सिंह ने कहा लगातार क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देकर समस्या के निदान को लेकर विद्युत अभियंता महराजगंज, एसडीओ और जेई से बातचीत हुई जिसमें जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली और शहर क्षेत्र में 24 के आदेश का पालन कराया जाएगा हम लोगों ने साफ कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो जल्द ही बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर विजय सिंह एडवोकेट, दीपू अवस्थी एडवोकेट, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय सिंह एडवोकेट, रणविजय सिंह उर्फ भोले सिंह, राहुल मिश्रा, चंदन पांडे, मुकेश सिंह, अमरेश कुमार प्रधान मोन, अरविंद शुक्ला, नितिन सिंह एडवोकेट, आशीष सिंह, जयभद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, आयुष सिंह, आदित्य सिंह, सत्यम सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, कमलेश पासी, संतोष सिंह, गुड्डू तिवारी, हरिहर सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।