सड़क दुर्घटना में स्कूली वैन ड्राइवर और छात्र की दर्दनाक मौत, स्कूली वैन और टैंकर में जोरदार भिड़ंत

सड़क दुर्घटना में स्कूली वैन ड्राइवर और छात्र की दर्दनाक मौत, स्कूली वैन और टैंकर में जोरदार भिड़ंत
सड़क दुर्घटना में स्कूली वैन ड्राइवर और छात्र की दर्दनाक मौत, स्कूली वैन और टैंकर में जोरदार भिड़ंत
मनमानी रुकने का नाम नहीं, स्कूलों में बिना परमिट वैन का हो रहा उपयोग
स्कूल संचालकों की मनमानी, लगातार हो रहे हादसों से क्यों नहीं लिया जा रहा सबक, जान गवा रहे मासूम
कहीं विभाग खानापूर्ति करने में तो नहीं है मस्त, साहब बोले और तेजी से चलेगा अभियान मनमानी करने वालो की खैर नहीं 

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति 

रायबरेली। शुक्रवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन टैंकर से टकरा गई वैन के परखचे उड़ गए। हादसे में चार साल के छात्र और वैन चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन टैंकर से टकरा गई। किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर एम्स में भर्ती कराया। एक गांव से बच्चों को लेकर दूसरे गांव जा रही वैन जमालपुर गांव के पास लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ गई। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया। बिना परमिट के संचालित वैन लगातार बच्चों को लाने ले जाने का कार्य कर रही थी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार सिंह ने वैन को सीज कर थाने में बंद करा दिया था। वहीं स्कूल संचालक ने जुर्माना जमा कर वैन को छुड़ा लिया और फिर से बच्चों को ढोने में लगा दिया। हादसे के बाद शुक्रवार शाम यात्री कर अधिकारी रेहाना बानों ने भदोखर थाने में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है। स्कूलों के संचालक मनमाने तरीके से बिना परमिट के वाहनों से बच्चों को स्कूल लाते हैं। स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ यात्री कर अधिकारी ने तहरीर दी है। लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भी मनमानी रुकने का नाम नहीं, स्कूलों में बिना परमिट वैन का हो रहा उपयोग, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बिना परमिट की वैन का उपयोग बच्चों को स्कूल लाने और घर पहुंचाने में किया जा रहा है। स्कूल संचालक निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग करके मोटी कमाई कर रहे हैं लेकिन निजी वाहनों से बच्चों को लाने में हर माह टैक्स जमा नहीं करना पड़ता। ऐसा कर स्कूल संचालक बच्चों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। लेकिन स्कूल संचालकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि हर रोज स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जाती है। अभियान चलाकर बिना परमिट के स्कूलों में संचालित वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। कहीं विभाग खानापूर्ति करने में तो नहीं मस्त है आखिर क्यों नहीं रुक रही स्कूल संचालकों की मनमानी लगातार हो रहे हादसों से क्यों नहीं लिया जा रहा सबक जान गवा रहे मासूम।