प्राथमिक विद्यालय गढ़ी में शिक्षा का स्तर बेहतरीन हरियाली लगाकर बढ़ गई विद्यालय की सुंदरता, बाउंड्री वॉल से विद्यालय सुरक्षित

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
रायबरेली अमावां। प्राथमिक विद्यालय गढ़ी में शिक्षा का स्तर बेहतरीन है और विद्यालय को सजाकर रखा गया है, जिससे बच्चों को एक अच्छा माहौल मिलता है। क्रियाकलापों व साज-सज्जा से प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा प्राथमिक विद्यालय गढ़ी। अभी तक आपने सरकारी स्कूलों में भ्रष्टाचार और लापरवाही की हदें पार होती देखी होंगी लेकिन कुछ सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं जो प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहे हैं। गांव के कुछ सभ्रांत लोग और शिक्षकों की मेहनत से ऐसे विद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है।
►प्राथमिक विद्यालय गढ़ी के प्रधानाचार्य रमेश कुमार, सहायक अध्यापक नन्द लाल भारती व प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर यादव के प्रयास से विद्यालय में बाउंड्री वॉल, साफ सफाई सहित बेहतरीन हरियाली देखने को मिली।
♦प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया अभिभावकों से घर घर जाकर संपर्क किया जा रहा है उम्मीद है पहले से ज्यादा बच्चों की संख्या रहेगी। लगातार प्रयास जारी है शासन की मंशा अनुसार कार्य किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय गढी में एएनएम शिवानी व अन्य द्वारा सेंटर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।




