रायबरेली: अग्निपथ पर लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन, शहर छावनी में तब्दील, भारी फोर्स तैनात

रायबरेली: अग्निपथ पर लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन, शहर छावनी में तब्दील, भारी फोर्स तैनात

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

रायबरेली: अग्निपथ पर लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन, शहर छावनी में तब्दील, भारी फोर्स तैनात

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली यूपी। अग्निपथ योजना के विरोध में दूसरे दिन भी छात्रों व युवाओं ने प्रदर्शन किया है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को जिले के लालगंज में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था। उसके बाद खुफिया एजेंसियों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की सूचना दी थी। जिसको लेकर शनिवार सुबह से ही पुलिस फोर्स मुस्तैद था। इस बीच करीब दस बजे जिले के फिरोज गांधी डिग्री कालेज चौराहा स्थित शहीद चौक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्र हो गए। अग्निपथ योजना विरोधी पोस्टर लिए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी वंदना सिंह मौके पर पहुंची और छात्रों से बातचीत करके उन्हे शांत किया है। रेलवे स्टेशन समेत प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।