रायबरेली: पंचायत सहायक संघ महराजगंज का किया गया गठन, पवन कुमार को सौंपी गई अध्यक्ष की कमान
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। बुधवार को सर्वसम्मति से पंचायत सहायक संघ महराजगंज का किया गया गठन। पवन कुमार को मिली अध्यक्ष पद की कमान व उपाध्यक्ष बने रंगराज यादव। बताते चलें ब्लाक परिसर में पंचायत सहायकों ने बैठक किया जिसमें 38 पंचायत सहायक उपस्थित रहे। खंड अनुप्रेरक रेखा श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव व आशुतोष श्रीवास्तव की उपस्थिति में पंचायत सहायक संघ महराजगंज का गठन किया गया। अध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष रंगराज यादव, सचिव निकिता यादव, महासचिव सरित कुमार, कोषाध्यक्ष साधना राय, मीडिया प्रभारी पूजा को पद की कमान सौंपी गई। इस दौरान सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर व फुल माला पहनाकर स्वागत किया।