विद्युत शार्ट सर्किट से कारखाना में लगी आग, लाखों का नुकसान

विद्युत शार्ट सर्किट से कारखाना में लगी आग, लाखों का नुकसान

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

विद्युत शार्ट सर्किट से कारखाना में लगी आग, लाखों का नुकसान

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित कारखाने में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। आपको बता दें कारखाने में आग लग गई कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है। कस्बे के बछरावां रोड स्थित बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी अनिल कुमार किराए पर आटा चक्की व स्पेलर मशीन लगाकर काम करते है। कारखाना बंद करके वह अपने आवास पर चले गए थे। मंगलवार सुबह कारखाने में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। सुबह लगभग चार बजे जब आग ने विकराल रूप धारण किया और धुएं का गुबार बाहर निकला तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। उसके बाद अनिल ने नीचे पहुंचकर देखा तो चक्की के अंदर से तेज़ लपटें निकल रही थी। शोर मचाने पर आप-पास के लोग भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कारखाने में रखा आटा, तेल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।