गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की तरफ से कम्बलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली राहत, लगातार होगा वितरण: रणविजय सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। शनिवार को गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की ओर से ग्राम पंचायत मुरैनी में कम्बल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुकुल पब्लिक स्कूल द्वारा स्मृति शेष रामदत्त मिश्रा की पुण्यतिथि में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधक आरडी मिश्रा, उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा द्वारा मुरैनी ग्राम सभा में 200 गरीब परिवारों को ठंड से निजात मिले जिसके लिए कमल वितरण किया गया। रणविजय सिंह एडवोकेट व प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी ने कहा लगातार गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की तरफ से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए सैकड़ो कम्बलों का वितरण किया जाता है। जिसमें विद्यालय के अध्यापक अमित पांडे, महेश सिंह, राम सिंह मुरैनी, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट, शिवमोहन सिंह रविंद्र सिंह, सुशील मिश्रा, गुड़ई तिवारी, शेर बहादुर, अश बहादुर सत्यम सिंह, मुकेश सिंह, राहुल मिश्रा, कप्तान सिंह, नान पांडे, अजय शुक्ला, भानु सिंह, करन सिंह, महेंद्र, कमलेश पासी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।




