दीप आई हॉस्पिटल द्वारा किया गया कैम्प का आयोजन, प्रतिदिन अपनी आँखों की देखभाल कैसे करें - डाo दुष्यन्त सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
महराजगंज रायबरेली। सोमवार को क्षेत्र के पहरेमऊ पंचायत भवन में दीप आई हॉस्पिटल द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। आपको बता दें विगत कई वर्षों से दीप आई हॉस्पिटल द्वारा सेवा दी जा रही है जिससे बड़ी संख्या में लोगों को आसानी से लाभ भी मिल रहा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाo दुष्यन्त सिंह के नेतृत्व में कैम्प लगाकर आंखों की जांच की गई। जिसमें 124 आंखों के अलग-अलग मरीजों को देखा गया और 10 आयुष्मान कार्ड व 22 आधार कार्ड वालों को चिन्हित करके ऑपरेशन के लिए तिथि निर्धारित की गई। वहीं इस दौरान अन्य मरीजों को निःशुल्क आंखों की दवा व चश्मा प्रदान किया गया।
अपनी आँखें मत मलो हाथों में गंदगी, बैक्टीरिया और धूल हो सकती है और हर बार जब आप उन्हें छूते या रगड़ते हैं तो ये सभी आपकी आंखों तक पहुंच सकते हैं। आँखों की प्रभावी देखभाल में संक्रमण और जलन को रोकने के लिए अपनी आँखों को छूने से बचना शामिल है।
बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें। अपनी आंखों, चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस के संपर्क में आने वाले बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीवों से बचने के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं।
नियमित आंखों की जांच -
आंखों की प्रभावी देखभाल के लिए सबसे अच्छे साधनों में से एक है नियमित आंखों की जांच। आंखों की नियमित जांच भी आपके चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस के नुस्खे को अपडेट रखेगी ताकि आप यथासंभव स्पष्ट देख सकें।