रायबरेली। जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। आपको बता दें अनुराग रंजन लखनऊ के रहने वाले हैं। वह वर्ष 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी है। इससे पहले वह बलिया जनपद में जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। ये अपने परिवार के पांचवे पीसीएस अधिकारी है। रायबरेली से इनका पुराना नाता है । उनके पिता सतीराम भी वर्ष 2002 - 2007 तक रायबरेली विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी रह चुके हैं। उनके चाचा राजकुमार जनपद के लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।