नगर निकाय चुनाव: भाजपा प्रत्याशी सरला साहू के समर्थन में उमड़ी भारी भीड़, विपक्षियों की उड़ी नींद, लगातार हो रही नुक्कड़ सभाएं

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
भाजपा प्रत्याशी ने अपना प्रचार तेज कर दिया हैं। प्रत्याशी सरला साहू के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट होकर जनता के बीच में जाकर अपनी बात कह रहे है और सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। तीन पंचवर्षीय से सरला साहू ने चेयरमैन की कुर्सी संभाल रखी है। सरला साहू व प्रभात साहू की लोकप्रियता के आगे सब बोने साबित हो रहे हैं।
क्षेत्र के पूरे सुखई, घेरा, रानी का पुरवा में नुक्कड़ सभा कर सरला साहू के जीत के पिछले रिकार्ड को तोड़कर उससे भी अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, प्रभात साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, पवन साहू, रामलाल, यजुवेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित रहे।




