►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
छात्रों को अध्यापिका प्रीति सक्सेना ने रोचक गतिविधि के साथ-साथ भौतिक परिवेश से जोड़कर शिक्षित किया
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। यूपीएस पहरेमऊ ब्लॉक अमावाँ की विज्ञान अध्यापिका प्रीति सक्सेना के द्वारा छात्रों को रोचक गतिविधि के साथ-साथ उन्हें भौतिक परिवेश से जोड़कर शिक्षित किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप छात्रों का अधिगम स्तर उत्तम हो गया है। शिक्षिका के नवाचारों की प्रशंसा खंड शिक्षा अधिकारी रत्ना मणि मिश्रा द्वारा भी की जा चुकी है तथा शिक्षिका के प्रयासों के फल स्वरुप विद्यालय के कई छात्र जिले स्तर पर चयनित होकर ग्राम सभा को गौरवान्वित कर चुके हैं। शिक्षिका ने विद्यालय के सभी छात्रों को शीतकालीन अवकाश के पहले प्रिंटेड गृह कार्य उपलब्ध कराया जिससे कि छात्रों का पढ़ाई से ध्यान न हटने पाए। सभी छात्रों ने अवकाश के बाद गृह कार्य को करके दिखाया। इनके इस प्रयास की सराहना जिले स्तर तक हुई है।