सावधान: अवैध स्थानो और अवैध अड्डों से निर्मित शराब का न करें सेवन

सावधान: अवैध स्थानो और अवैध अड्डों से निर्मित शराब का न करें सेवन
सावधान! अवैध स्थानो और अवैध अड्डों से निर्मित शराब का न करें सेवन

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मकर संक्रान्ति, माघ मेला, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की सम्भावना बढ़ जाती है। अतः अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो कि घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है। आपका जीवन अमूल्य है, इस सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान न गवायें। इसलिये अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। मदिरा का सेवन अधिकृत आबकारी दुकानों से ही सील लगी बोतल खरीद कर करें। यदि आपके आस-पास अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो  तत्काल सूचित करें।