भाजपा नेता रहमत अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय समाज कल्याण सेवा संगठन के साथ बैठक सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
रायबरेली लखनऊ। जिला उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा) रहमत अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद राज हुसैन राना (भारतीय समाज कल्याण सेवा संगठन) से कार्यालय निकट क्रिशिचन कॉलज, गोलागंज लखनऊ के साथ एक बैठक कर संगठन के विस्तार व अन्य मुद्दों को लेकर अहम बैठक की गई। संगठन विस्तार के लिए एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा नेता रहमत अली ने बताया जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में राष्ट्रीय अध्यक्ष
सैय्यद राज हुसैन राना के साथ भ्रमण किया जाएगा।




