"स्वच्छता ही सेवा- 2023 (15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक)" मुख्य विकास अधिकारी ने दिया था निर्देश, आखिर स्वच्छता को लेकर कितना काम कर रहें है अधिकारी व कर्मचारी | 2 अक्टूबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

"स्वच्छता ही सेवा- 2023 (15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक)" 
मुख्य विकास अधिकारी ने दिया था निर्देश, आखिर स्वच्छता को लेकर कितना काम कर रहें है अधिकारी व कर्मचारी 
2 अक्टूबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर...

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में  "स्वच्छता ही सेवा-2023 (15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक)" कचरा मुक्त भारत अभियान हेतु स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन परिसर की गहन सफाई की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के अन्य विकास खंडो मे वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वच्छता गोष्ठी, जन जागरूकता अभियान, नाली सफाई, झाडी कटाई, सेनेटाईजेशन आदि का कार्य किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अभियान काल में समस्त ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त श्रमिक, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी आदि लगाकर युद्ध स्तर पर कूड़े एवं गोबर के ढेरों को ग्राम पंचायत से हटाया जाए तथा कहीं दूसरे स्थल पर गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया जाए।
नालियों एवं नालों की तली झाड़ सफाई की जाए। झाड़ियां को काटा जाए। एंटी लारवा, फॉगिंग, स्प्रे का कार्य किया जाए। जितने भी जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय, विकासखंड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर के सभी शासकीय भवनों की साफ सफाई की जाए। कार्यालय के अंदर धूल, जाले, टूटा फर्नीचर न हो। शौचालय को ठीक कराया जाए। शौचालय की टूट फूट मरम्मत साफ सफाई पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए शासकीय भवनों पर पेंटिंग-पुताई का कार्य कराया जाए। स्वच्छता ही सेवा, अभियान काल में प्रत्येक दशा में 2 अक्टूबर तक यह सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।सबसे स्वच्छ जनपद, तहसील, विकाखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा।