व्यापार मण्डल चौहान गुट ने व्यापारी, स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिक सहित पुलिसकर्मियों का किया सम्मान | मैं भी शहीद परिवार से हूं, इसीलिए सबका सम्मान करता रहूँगा : जीसी सिंह चौहान

व्यापार मण्डल चौहान गुट ने व्यापारी, स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिक सहित पुलिसकर्मियों का किया सम्मान  | मैं भी शहीद परिवार से हूं, इसीलिए सबका सम्मान करता रहूँगा : जीसी सिंह चौहान

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

व्यापार मण्डल चौहान गुट ने व्यापारी, स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिक सहित पुलिसकर्मियों का किया सम्मान
मैं भी शहीद परिवार से हूं, इसीलिए सबका सम्मान करता रहूँगा : जीसी सिंह चौहान

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने सम्मान समारोह आयोजित कर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, डीडीसी बीडीसी, पुलिस, डॉक्टरो व अन्य को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह राही ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी व उनके स्टाफ के न पहुंचने पर जीसी सिंह चौहान ने नाराजगी जताई। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट द्वारा लगातार व्यापारियों सहित संभ्रांत व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम जारी है। कार्यक्रम में कर्मचारियों सहित संभ्रांत व्यक्ति, बीडीसी, डीसीसी सहित व्यापारियों व पुलिस कर्मियों को सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। श्री चौहान ने कहा मैं भी एक शहीद परिवार से हूं इसलिए सदा सबका सम्मान करता रहूंगा, भले ही व्यापारी किसी भी संगठन का हो। मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने कहा कि छोटा बड़ा ऊंच-नीच का भेदभाव संगठन ने कभी नहीं किया, चौहान जी सदा सबके हितैषी रहे। इस मौके पर जय सिंह सेंहगर स्वतंत्रता सेनानी संगठन मंत्री, जिअ अमोल, सेनानी शिव बाबू शुक्ला, वीके सिंह राणा, सेनानी अमर बहादुर, शिव भोला, किरण कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे। बड़ी बात सामने आई कि डीएम के आदेश पर चल रहे हैं इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम में कार्यालय में उपस्थित खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ब्लॉक स्टाफ नदारत रहा। इसको लेकर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सूचना 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्राप्त मैंने जनप्रतिनिधियों को सूचित करवा दिया था सब अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे पूर्व से मुझे इस कार्यक्रम की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी द्वारा दी गई। इस मौके पर अवतार सिंह मोंगा, महिला जिलाध्यक्ष बबीता, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद, मोo उमर, अमित कुमार फौजी, बीजेपी नेता आरपी, पुष्पेंद्र सिंह, बुदन सिंह मौजूद रहे।